विद्यालय में प्रवेश सम्बन्धी निर्देश

1. कक्षा 9 में कला वर्ग, विज्ञान वर्ग में प्रवेश योग्यता के आधार पर दिया जायेगा।

2. विवरण पत्रिका (आवेदन पत्र सहित) विद्यालय कार्यालय में 50/- रूपये देकर प्राप्त की जा सकती है।

3. विवरण पत्रिका में संलग्न आवेदन पत्र पूर्ण करके विद्यालय के कार्यालय में जमा कर दें।

4. कक्षा 9 में अपने विद्यालय की उत्तीर्ण कक्षा 8 की छात्रा तथा छात्रों को वैज्ञानिक वर्ग में प्रवेश पाने के लिए गणित विज्ञान में पृथक पृथक 45 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।

5. कक्षा 9, 11 की छात्र-छात्रायें 30 अप्रैल तक प्रवेश ले लें और छात्रवृत्ति हेतु आय, और जाति प्रमाण पत्र बनवाकर 11 जुलाई तक कार्यालय में अवश्य जमा कर दें।

अध्ययन हेतु मान्यता प्राप्त विषय

जूनियर कक्षाओं (6, 7 व 8) के लिए

1. हिन्दी

2. अंग्रेजी

3. गणित

4. विज्ञान

5. सामाजिक विषय

6. नैतिक एवं शारीरिक शिक्षा

6. संस्कृत

१. कला

7. पुस्तककला

हाईस्कूल कक्षाओं (9 व 10) के लिए

1. हिन्दी

4. विज्ञान

2. अंग्रेजी / संस्कृत

3. गणित अथवा गृहविज्ञान

5. सामाजिक विज्ञान

6. चित्रकला

7. खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा

इण्टरमीडिएट कक्षा (11 व 12) के लिए

कला वर्ग –

1. हिन्दी

2. अंग्रेजी

3. संस्कृत

4. इतिहास

7. कला

5. नागरिक शास्त्र

6. अर्थशास्त्र

8. गृह विज्ञान

10. भूगोल

11. कम्प्यूटर

9. खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा

विज्ञान वर्ग –

1. सामान्य हिन्दी

4. भौतिक विज्ञान

2. अंग्रेजी

3. गणित

5. रसायन विज्ञान

16. जीव विज्ञान

विद्यालय में प्रवेश सम्बन्धी सूचनाऐं

1. प्रवेश लेते समय छात्र-छात्राओं को प्रवेश समिति के सम्मुख अभिभावक के साथ प्रस्तुत होना होगा।

2. प्रवेश के समय विद्यार्थियों को अपने 10 फोटो मार्कशीट की फोटो कॉपी जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, टी.सी. जमा करती अनिवार्य है।

3. जो छात्र एवं छात्रायें दूसरे जनपद से आये है उस जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी / जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रति हस्ताक्षरित होना अनिवार्य है।

4. प्रवेश के समय अप्रैल से जून तक का शुल्क जमा करना होगा।

5. छात्र एवं छात्राओं के विद्यालय परिसर में विनम्रता का पालन करना होगा तथा अनुशासन का विशेष ध्यान रखना होगा।

6. प्रधानाचार्य को पूर्ण अधिकार है कि वे किसी भी छात्र एवं छात्रा की अनुशासनहीनता पाये जाने पर उसका प्रवेश निरस्त कर विद्यालय से निस्कासित किया जा सकता है।

शुल्क सम्बन्धी सामान्य नियम

1. विद्यालय में शिक्षण कार्य को अधिक समय देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि शुल्क चार बार लिया जाये। अप्रैल माह में, जुलाई माह में, अक्टूबर माह में एवं जनवरी माह में, 15 तारीख तक लिया जायेगा, शुल्क विलम्ब होने पर विलम्ब शुल्क 10/- रूपये सहित जमा करना होगा।

2. निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा न करने पर छात्र एवं छात्रा का नाम विद्यालय से पृथक कर दिया जायेगा।

अभिभावकों के लिए अनिवार्य निर्देश

1. छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय यूनीफार्म में प्रत्येक दिन भेजना अनिवार्य है। 2. छात्र एवं छात्राओं का विद्यालय लगने के समय से 15 मिनट पहले विद्यालय पहुंचना अनिवार्य

है तथा देर से आने वालों को घर वापिस भेज दिया जायेगा। 3. विद्यालय आने से पूर्व छात्र एवं छात्रायें, शारीरिक स्वच्छता ड्रेस एवं पुस्तकों आदि की जाँच कर लें।

4. प्रवेश के उपरान्त विषय परिवर्तन सम्भव नहीं है। 5. अपने पाल्य (संरक्षक) के प्रवेश व पुनः प्रवेश के समय माता या पिता का उपस्थित होना

अनिवार्य है।

6. अभिभावकों अपने पाल्य (संरक्षण) के विषय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा विषय अध्यापक के समय-समय पर सम्पर्क करें।

अभिभावकों के लिए अनिवार्य निर्देश

नोट- श्रीमती त्रिवेणी देवी इण्टर कालिज, शाहगढ़ के छात्र एवं छात्राओं का अप्रैल माह में प्रथम तीन दिन तक अनुपस्थित रहने पर स्वतः ही नाम काट दिया जायेगा। और पुनः प्रवेश केवल अप्रैल माह में प्राप्त हो सकेगा। इसके बाद नहीं।